
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का तलाक का केस आरा फैमिली कोर्ट में चल रहा है. इसे लेकर दोनों को दोबारा काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. जानकारी के अनुसार, पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह को तलाक देना चाहते हैं, जबकि ज्योति तलाक नहीं लेना चाहती हैं. ज्योति ने तलाक के बदले पवन सिंह से 5 से 7 करोड़ रुपये की डिमांड की है, जबकि पवन सिंह इतने पैसे नहीं देना चाहते.


कोर्ट परिसर में फैंस की भीड़ : आरा कोर्ट पहुंचने पर पवन सिंह के फैंस ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान फैंस की भारी भीड़ देखी गई. मौके पर मौजूद पुलिस जवानों की व्यवस्था संभाली. लोगों ने पवन भैया जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि इससे पहले 27 सितंबर के केस की डेट पड़ी थी लेकिन उस दिन मामला खत्म नहीं हो पाया. इस कारण शनिवार को दोनों को पेश होना पड़ा. कोर्ट परिसर में पवन सिंह और ज्योति सिंह का आमना-सामना हुआ. बताते चलें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच अलगाव की खबरें पिछले साल से आ रही हैं.
