crossorigin="anonymous"> बिहार में बालू के अवैध कारोबार मामले में में ईडी ने की छापेमारी - Sanchar Times

बिहार में बालू के अवैध कारोबार मामले में में ईडी ने की छापेमारी

Spread the love

बिहार : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध बालू खनन से जुड़े धन शोधन के मामले में शनिवार को पटना में कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज एक मामले के तहत सुभाष यादव नामक व्यक्ति के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी पटना और उसके आसपास करीब सात परिसरों की तलाशी ले रही है। उन्होंने बताया कि यादव के बिहार में बालू खनन में शामिल होने की जानकारी है और उन्होंने पहले राष्ट्रीय जनता दल (रादज) के टिकट पर चुनाव भी लड़ा है। धनशोधन का यह मामला बिहार पुलिस द्वारा पूर्व में दर्ज कुछ प्राथमिकी से सामने आया था।


Spread the love