crossorigin="anonymous"> भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की - Sanchar Times

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की

Spread the love

कहा- “हेमंत सोरेन साहब ने कांग्रेस से सीखने में कोई कसर नहीं छोड़ी” और जेएमएम भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है

ST.News Desk : झारखंड के खूंटी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आप सभी के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं।” नड्डा ने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब वह झारखंड आए थे, तब उन्हें पता था कि इंडी अलायंस द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है और लोगों को बरगलाया जा रहा है। उन्होंने झारखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को जीत दिलाई।

नड्डा ने कांग्रेस को “महाभ्रष्ट पार्टी” करार देते हुए आरोप लगाया कि यह राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी तत्वों को समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि “हेमंत सोरेन साहब ने कांग्रेस से सीखने में कोई कसर नहीं छोड़ी” और जेएमएम भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड को कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी से मुक्ति दिलाने की आवश्यकता है। नड्डा ने जेएमएम पर आदिवासी अस्मिता का नाम लेकर अपने परिवार के हितों की रक्षा करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि चंपई सोरेन और सीता सोरेन को अपमानित क्यों किया गया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “अगर आदिवासियों के हितों की रक्षा किसी ने की है, तो वह केवल भाजपा है।” उन्होंने नरेंद्र मोदी को देश के पहले प्रधानमंत्री के रूप में पहचाना, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के गांव का दौरा किया और एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया। नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ही आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रहे हैं।


Spread the love