भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर कड़ी टिप्पणी दी. कहा कि टीएमसी सांसद ने न केवल सदन के अंदर बल्कि सदन के बाहर भी असंसदीय आचरण दिखाया है. उन्होंने जिस तरह से से झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता को गाली दी है. यह अत्यंत शर्मनाक है. झारखंड का अपमान है. कहा कि इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री और इंडी एलायंस के अन्य घटक दलों की चुप्पी समझ से परे है. झारखंड के मान-सम्मान की बात करने वाले लोग आज चुप क्यों हैं. मरांडी ने कहा कि झामुमो इंडी गठबंधन का घटक दल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कहा कि भाजपा झारखंड की जनता के इस अपमान को बर्दास्त नहीं करेगी.
दलालों और बिचौलियों की है सरकार
अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से शनिवार को सिदो-कान्हू की जन्मस्थली से निकली दो दिवसीय आदिवासीय अधिकार मोटरसाइकिल रैली का समापन बहरहवा के दुर्गापुर स्कूल मैदान में हुआ. इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए. जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत हुआ. पुष्प वर्षा की गयी. रैली के समापन के मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है. यह यात्रा तभी रुकेगी जब झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का दुःख-दर्द दूर हो जाएगा. यहां के आदिवासी, दलित, वंचित को उनका अधिकार मिल जाएगा. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज गरीब आदिवासी मलेरिया से मर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को चिंता नहीं है। हेमंत सोरेन को केवल पैसा और परिवार की चिंता है. हेमंत सरकार दलालों और बिचौलियों की सरकार है.
परिश्रम,प्रगति और प्रेरणा से भरी होती है पीएम के मन की बात
भाजपा ने झारखंड में अपने सभी शक्ति केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 107वां एपिसोड सुना। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बोरियो विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी, वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने रांची विधानसभा क्षेत्र के इरगु टोली में, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने रांची विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 278,279 में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का हर एपिसोड अपने आप में अनूठा होता है। आज का संस्करण भारत के लोगों, युवा शक्ति के परिश्रम, प्रगति और उनकी प्रेरक प्रसंगों से परिपूर्ण है. मन की बात का हर प्रेरक प्रसंग हजारों लोगों को देश और समाज के लिए कुछ करने के लिए बल प्रदान करता है.