ईडी की टीम मंगलवार को राजधानी के बरियातू रोड स्थित बर्लिन डायग्नोस्टिक सेंटर एंड डे केयर पहुंची. ईडी की टीम यहां पहुंची और फिर यहां पर जमीन की मापी की. गौरतलब है कि बीते महीने ईडी ने इस जमीन का संबंधित ब्योरा मांगा था. बरियातू स्थित इस जमीन पर वर्तमान में बर्लिन डायग्नोस्टिक सेंटर भी चल रहा है. ईडी ने इस सिलसिले में बड़गाईं अंचल के अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. अंचल कार्यालय में हुई जालसाजी के मद्देनजर इस जमीन से संबंधित दस्तावेज और खतियान में दर्ज ब्योरों के अनुसार, मालिकों का पूरा डीटेल भी मांगा था.
महिला के नाम पर खरीदी गयी है जमीन
यहां बता दें कि यह जमीन अलग-अलग तारीखों पर खरीदी गई है. इसमें अलग-अलग डीड का जिक्र है. जमीन मालिक के रुप में प्रीती कुमार के नाम दर्ज है. दस्तावेज के अनुसार अक्टूबर 2004 में 84,254 रुपए, वर्ष 2005 में 5.50 लाख, वर्ष 2010 में 3.71 लाख वर्ष 2014 में 1.04 करोड़ और दिसंबर 2021 मे 1.71 करोड़ रुपए में जमीन खरीदी गई है. ईडी इस जमीन को खरीदने के लिए दिए गए रुपये के बारे में जानकारी जुटा रही है. इसे बारे में ईडी ने जमीन के मालिक प्रीती कुमार से उनकी आय के बारे में जानकारी मांगी है.
कागजात के आधार पर जमीन की मापी करायी
ईडी की टीम ने मंगलवार को बर्लिन डायग्नोस्टिक सेंटर की जमीन से जुड़े कागजात के आधार पर उसकी मापी करायी है. साथ ही नक्शा के बारे में भी जानकारी ली. ईडी की टीम अमीन भी अपने साथ ले गयी थी. अमीन की निगरानी में जमीन की मापी करवाई जा रही है.
भानू प्रताप प्रसाद के मोबाइल से मिले थे दस्तावेज
इस साल 13 अप्रैल को ईडी ने बड़गाईं अंचल के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी. तब उसके घर से अंचल के कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. उसके मोबाइल से भी कई जमीनों की जानकारी मिली थी. इस छापामारी के बाद रांची डीसी के आदेश पर बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. ईडी ईसीआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.