
रांची महा धर्मप्रांत के बिशप फेलिक्स टोप्पो ने बुधवार को मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में इलाजरत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. कार्डिनल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि कार्डिनल की हृदय गति कम होने लगी थी और लगभग शून्य तक पहुंच गई थी. लेकिन डॉक्टर इलाज और दवाओं से उनकी हालत सुधारने में सफल रहे. हालांकि चिकित्सकों ने उनकी हालत को देखते हुए गंभीर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. इस मौके पर बिशप फेलिक्स टोप्पो ने लोगों से कहा कि कार्डिनल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना जारी रखें. मालूम हो कि मंगलवार शाम को स्थिति खराब होने के बाद कार्डिनल को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था. तब से उनका यहां इलाज चल रहा है.

