
रांची : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए बैठक की. इनमें अदालतों, एनएचआरसी व आयोगों से जुड़े मामले थे. बताया गया कि झारखंड उच्च न्यायालय में दायर लंबित वादों एवं अवमानना वाद के कुल 24 मामले विभिन्न कार्यालयों में लंबित हैं. डीसी ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए कारण पृच्छा दायर करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के कुल 13 मामले लंबित हैं. डीसी ने संबंधित कार्यालय से प्रतिवेदन प्राप्त कर जल्द से जल्द इसे राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भेजने तथा आयोग से समय की मांग करने का निर्देश दिया. बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जाति आयोग नई दिल्ली से संबंधित कुल 13 मामलों की समीक्षा की गई. डीसी ने प्रतिवेदन प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्यालय को जल्द स्मार पत्र देने का निर्देश दिया. विधि शाखा से संबंधित अन्य सभी मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची दीपक कुमार दूबे, अपर समाहर्ता रांची राजेश कुमार बरवार एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता रांची राजीव कुमार सिंह, जिला विधि शाखा प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी रांची प्रवीण प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

