crossorigin="anonymous"> लातेहार : अयोग्य राशन कार्ड धारकों की सूची सौंपे : डीएसओ - Sanchar Times

लातेहार : अयोग्य राशन कार्ड धारकों की सूची सौंपे : डीएसओ

Spread the love

जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने जिले के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को अपने पोषक क्षेत्र के सभी मृत, विस्थापित व अयोग्य राशन कार्ड धारकों की सूची कार्यालय मे जमा कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में उन्होने अपने कार्यालय से पत्रांक 1303 दिनांक 07 दिसंबर जारी किया है.

इस पत्र में उन्होने कहा है कि राज्य जनवितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2022 के अध्याय 4 कंडिका-20, उप कंडिका-18 (झ) में कहा गया है कि डीलरों द्वारा मृत, विस्थापित या फिर अपवर्जन मानकों में आए राशनकार्ड धारकों की सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने की दशा में बिना कोई कारण बताए संबंधित डीलरों की दुकानों को रद्द करने का प्रावधान है. इसलिए यह जरूरी है कि सभी डीलर अपने क्षेत्र के मृत, विस्थापित और अयोग्य राशनकार्ड धारकों की सूची जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय लातेहार को अविलंब सौंपें. डीएसओ ने आदेश की अनदेखी या अनुपालन में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही बरतने पर बिना किसी नोटिस के दोषी डीलरों के अनुज्ञप्ति रद्द करने की चेतावनी दी है. इधर, डीएसओ के इस आदेश से उन डीलरों में हड़कंप है, जिन्होने यह सूची नहीं सौंपी.


Spread the love