पलामू प्रमंडल : मंगलवार की सुबह लातेहार मंडल कारा में औचक छापेमारी की गयी. इसका नेतृत्व उपायुक्त हिमांशु मोहन और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने किया. तकरीबन दो घंटे तक मंडल कारा में छापेमारी की गयी. हालांकि मौके से किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गयी है. उपायुक्त ने बताया कि पूरे झारखंड के जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंडल कारा में भी छापेमारी की गयी. वहीं एसपी अंजन ने बताया कि कई बार होता है कि संगठित अपराधी गिरोह जेल से भी अपराध की गतिविधियां संचालित करते हैं. इसी के मद्देनजर मंडल कारा में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि आठ टीम बना कर छापेमारी की गयी. मंडल कारा के हर एक जगह की बारीकी से तलाशी ली गयी. छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी मो परवेज, एसडीपीओ संतोष मिश्र, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, एसआई गौरव सिंह समेत पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी व जवान शामिल थे.
Related Posts
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की
Spread the loveकहा- “हेमंत सोरेन साहब ने कांग्रेस से सीखने में कोई कसर नहीं छोड़ी” और जेएमएम भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है ST.News Desk : झारखंड के खूंटी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आप सभी के आशीर्वाद से नरेंद्र […]
झारखंड : पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
Spread the loveRanchi : पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा दायर याचिका पर आज गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार और धार्मिक न्यास बोर्ड को नोटिस जारी किया है. अदालत ने दोनों को चार सप्ताह में जबाब देने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को […]
झारखंड : पलामू में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में चार गिरफ्तार
Spread the loveझारखंड में पलामू जिले के रामगढ़ इलाके में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कथित घटना बृहस्पतिवार सुबह तब हुई थी, जब 16 वर्षीय किशोरी शौचालय के लिए गई थी।अनुमंडल पुलिस […]