crossorigin="anonymous"> लोकसभा चुनाव के बाद EVM पर राहुल ने फिर उठाए सवाल, बताया इसे ‘ब्लैक बॉक्स’ - Sanchar Times

लोकसभा चुनाव के बाद EVM पर राहुल ने फिर उठाए सवाल, बताया इसे ‘ब्लैक बॉक्स’

Spread the love

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर EVM को लेकर सवाल उठाए हैं। इस बार राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आज यानी रविवार 16 जून को एक पोस्ट के जरिये चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने अपने पोस्ट में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर से जुड़ी एक खबर भी शेयर की है। शिंदे पर इस बार EVM से छेड़छाड़ कर जीतने का गंभार आरोप लगा है।

बता दें कि, मुंबई में NDA उम्मीदवार रवींद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश का मोबाइल फोन EVM से जुड़ा हुआ बताया गया था। मंगेश चुनाव आयोग (EC) के साथ एनकोर (पोल पोर्टल) ऑपरेटर थे। रवींद्र वायकर की जीत सिर्फ 48 वोट से हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब सवाल खड़े करते हुए इसी घटना का जिक्र किया है।

राहुल गांधी ने आज ट्वीट करते हुए लिखा कि, “भारत में EVM एक “ब्लैक बॉक्स” है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर भी गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र मात्र एक दिखावा बनकर रह जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।”


Spread the love