crossorigin="anonymous"> वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंतिम पंघाल ने जीता मेडल, कुश्ती में भारत को पहला ओलंपिक कोटा - Sanchar Times

वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंतिम पंघाल ने जीता मेडल, कुश्ती में भारत को पहला ओलंपिक कोटा

Spread the love

भारतीय युवा पहलवान अंतिम पंघाल का शानदार अभियान कांस्य पदक के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में समाप्त हुआ। वहींअंतिम ने देश को पेरिस ओलंपिक के लिए 53 किग्रा कोटा भी दिलाया। 19 वर्षीय पंघाल दो बार की यूरोपीय चैंपिनयन स्वीडन की जोना मालमग्रेन पर जीत के साथ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली 8वीं भारतीय महिला बन गई हैं।


कांस्य पदक के इस मुकाबले में का मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा। अंत में अंतिम पंघाल ने तकनीकी श्रेष्ठता की जीत हासिल की। पेरिस में अगले साल ओलंपिक गेम्स होने हैं। ये पेरिस 2024 के लिए कुश्ती में भारत का पहला कोटा भी है। पंघाल ने मैच की शुरुआत काफी तेज की और 5-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद स्वीडन की रेसलर ने वापसी करते हुए लगातार 6 पॉइंट हासिल किए और मुकाबला रोचक बना दिया। पहले पीडियड के अंत में अंतिम को एक और पॉइंट मिला और मुकाबला 6-6 पर आ गया।

दूसरे पीडियड ने दो बार की अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियन अंतिम पंघाल ने जोना मालमग्रेन को कोई मौका नहीं दिया और लगातार 10 पॉइंट हासिल करके मुकाबला 16-16 कर दिया। इसके बाद तकनीकी श्रेष्ठता पर उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। भारतीय पहलवान संयुक्त विश्व कुश्ती के ध्वज तहत टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। क्योंकि, देश का कुश्ती महासंघ भारतीय कुश्ती महासंघ निलंबित है।


Spread the love