crossorigin="anonymous"> विदेश कमाने गया पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के खाते में हेराफेरी कर गबन कर लिया पैसा - Sanchar Times

विदेश कमाने गया पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के खाते में हेराफेरी कर गबन कर लिया पैसा

Spread the love

देवघर। विदेश कमाने गया पति पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के खाते में हेराफेरी कर पैसा गबन कर लिया। इस मामले में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी सज्जाद अंसारी ने मधुपुर शहर के लखना मोहल्ला की पत्नी शगुप्ता जुही, मेहीद आलम, रजिया खातुन, इसरार आलम, साहीदा खातुन और सोहनी परवीन के खिलाफ मधुपुर थाने में परिवाद दर्ज कराया है।

दर्ज परिवाद में कहा गया है पति सज्जाद आजीविका के लिए वर्ष 2021 में रोजगार के लिए दुबई चला गया था। जाने से पहले उसने मधुपुर एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया ताकि वह अपनी कमाई के पैसे उस खाते में डाल सके और उसकी पत्नी को यहां पैसा मिल जाए। खाता खोलते समय उसने 13 हजार जमा किया था। खाता से अपना मोबाइल नंबर जोड़ा था। वह मोबाइल छोड़ कर चला गया था, जिसे उसकी पत्‍नी यूज कर रही थी।

जब वह एटीएम से रकम निकालने गया, तो उसे पता चला कि उसका एटीएम काम नहीं कर रहा है। तब उसने एक्सिस बैंक मधुपुर शाखा से संपर्क किया। जहां बैंककर्मियों ने बताया कि पंजाब चंडीगढ़ साइबर थाना की पुलिस ने उसके बैंक खाता को फ्रीज कर दिया है। साइबर ठग के साथ मिलकर उसके खाते का दुरुपयोग किया गया है। उसके खाते से साइबर अपराध में संलिप्तता पाई गई है।

इसके बाद 18 अगस्त को वह अपने ससुराल गया। पत्नी से पासबुक, एटीएम कार्ड, कागजात और रुपए लेकर वापस लौटाने को बोला। उसे पत्नी का उसके प्रेमी के साथ संबंध होने का भी पता भी चल गया। इस बात का विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट किया। उसके गले से सोने का चेन छीन लिया। इधर पत्नी ने भी पति पर दहेज की खातिर घर निकालने और प्रताड़ित करने का मामला कोर्ट में दायर किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Spread the love