crossorigin="anonymous"> विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार - Sanchar Times

विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार

Spread the love

  • मध्य प्रदेश (144), छत्तीसगढ़ (30), तेलंगाना (55) की पहली सूची जारी


कांग्रेस में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी। उम्मीदवारों की सूची से एक बात साफ है कि कांग्रेस ने जहां अपने तमाम दिग्गजों को मैदान में उतारा है वहीं तीनों ही राज्यों में सोशल इंजीनियरिंग पर पूरा फोकस किया गया है। जातिगत समीकरणों के सहारे मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा को कड़ी चुनौती पेश करने की तैयारी दिख रही है तो वहीं तेलंगाना में बीआरएस को कड़ी टक्कर देने की रणनीति पर काम किया गया है।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144, छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। तीन राज्यों के लिए आज घोषित 229 उम्मीदवारों में महज 5 मुस्लिम को टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक-एक तो तेलंगाना में तीन मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाया गया है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल व तेलंगाना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी के नाम आज की सूची में शामिल हैं। मप्र के 144 उम्मीदवारों की सूची में 64 वर्तमान विधायकों को भी टिकट दिया है। कांग्रेस ने 19 महिला, 1 मुस्लिम और 39 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया है। अनुसूचित जाति के 22, एसटी के 30 प्रत्याशी शामिल हैं। अल्पसंख्यक के 6 और 19 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। अल्पसंख्यकों में एक मुस्लिम और पांच जैन समाज के लोगों को टिकट दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में भी जातिगत समीकरणों पर विशेष ध्यान दिया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 30 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। इसमें 14 एसटी, 3 एससी, 9 ओबीसी, एक अल्पसंख्यक और 3 जनरल वर्ग के नेताओं को टिकट दिया गया है। वहीं 4 महिलाओं को उतारा है। तेलंगाना के लिए जारी 55 उम्मीदवारों की लिस्ट में एससी व एसटी पर पार्टी ने दांव लगाया है। समीकरणों को साथ हुए ओबीसी उम्मीदवारों को तरजीह दी गई है।


Spread the love