नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के विंटर प्लान को एक छलावा बताया है। उनका आरोप है कि यह प्लान पूरी तरह पुरानी कॉपी को पेस्ट कर दिया गया है। बीते साल जो हॉट-स्पार्ट बताए गए थे, कमोवेश इस बार भी वहीं हॉट -स्पाट दिखाए गए हैं। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री बताएं प्रदूषण के एक्यूआई को कम करने लिए सरकार ने क्या उपाय किए हैं। सीएम के तमाम दावों के बाद भी एक्यूआई 200 से नीचे नहीं आना सरकार की असफलता को दर्शादा है। इस मौके पर एक फिल्म भी दिखायी गयी। संवाददता सम्मेलन में प्रवीण शंकर कपूर, प्रदूषण विशेषज्ञ डॉ. अनिल गुप्ता एवं प्रवक्ता सरदार ज्योतजीत सबरवाल मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता की वजह से दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गई है। शिकागो विविद्यालय की एक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदूषण के कारण दिल्ली वालों का जीवन 10 साल कम हो गया है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दिल्ली में आज 22 लाख से अधिक बच्चे सांस लेने की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के विंटर प्लान को देखकर लगता है कि उसके पास कोई ठोस रिपोर्ट नहीं है। कृषि क्षेत्र में पराली घोल छिड़कने के बयान पर सवाल किया कि पंजाब में जलने वाली पराली को रोकने के लिए क्या काम किया। अरविंद केजरीवाल बताएं कि उन्होंने आखिरी बार पराली को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ कब बैठक की। भाजपा प्रवक्ता ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह वृक्षारोपण और फॉरेस्ट एरिया को लेकर लगातार गलत बयानी कर रहे हैं।