crossorigin="anonymous"> सलमान खान के बॉलीवुड में 35 साल पूरे - Sanchar Times

सलमान खान के बॉलीवुड में 35 साल पूरे

Spread the love

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 35 साल पूरे होने पर फैंस को धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।सलमान ने वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म‘बीवी हो तो ऐसी’से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल हो गये हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने साढ़े तीन दशक की जर्नी को दिखाया है। वीडियो में‘टाइगर जिंदा है‘,‘बजरंगी भाईजान‘,‘दबंग‘,‘रेस 3‘,‘रेडी‘,‘वॉन्टेड‘,‘किसी का भाई किसी की जान‘,‘हम आपके हैं कौन‘,‘हम दिल दे चुके सनम’ से लेकर‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों के सीन देखने को मिलते हैं।


Spread the love