लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पांच साल पहले दर्ज अवैध खनन मामले में सीबीआई द्वारा गवाही के लिए भेजे गए समन पर उसके समक्ष पेश नहीं होंगे।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, यादव ने ‘सोमवार को ही सीबीआई के समक्ष पेश होने में असमर्थता जता दी थी और एजेंसी से यह भी पूछा कि उसने पिछले पांच वर्षों में मामले में उनसे कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी। हालांकि, अखिलेश ने जांच में सीबीआई को हर संभव मदद का आासन दिया है। यादव ने यहां सपा कार्यालय में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की एक बैठक में हिस्सा लिया। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, वह (अखिलेश) कहीं नहीं जा रहे हैं। वह लखनऊ में एक बैठक में भाग लेंगे। सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘ई-टेंडंिरग’ प्रक्रिया के कथित उल्लंघन के जरिए खनन पट्टी जारी करने से जुड़े एक मामले में आज तलब किया है।