crossorigin="anonymous"> सुरों की मल्लिका आशा भोंसले के 90वें जन्मदिन पर लाइव कॉन्सर्ट की घोषणा - Sanchar Times

सुरों की मल्लिका आशा भोंसले के 90वें जन्मदिन पर लाइव कॉन्सर्ट की घोषणा

Spread the love

नई दिल्ली। सुरों की मल्लिका आशा भोंसले के 90वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आनंद भोंसले और पीएमई एंटरटेनमेंट ने दुबई में एक लाइव कॉन्सर्ट करने की घोषणा की है। यह कॉन्सर्ट 8 सितम्बर को दुबई के प्रतिष्ठित कोका-कोला एरीना में होने वाला है। इस ‘लाइव इन कॉन्सर्ट‘ को लेकर जैकी श्रॉफ, जमील सईदी, नितिन शंकर, सलीम-सुलेमान, पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे सहित प्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी खुशी जाहिर की। इस लाइव कॉन्सर्ट का संचालन आरजे अनमोल करेंगे। यह आयोजन आशा भोंसले के शानदार करियर के लिए एक यादगार पल होगा। गायिका आशा भोंसले ने कहा कि मैं बेहद खुशी से भरी हुई हूं क्योंकि मैं एक दशक बाद मंच पर लौटने की तैयारी कर रही हूं,संगीत मेरी जीवनरेखा रही है।


Spread the love