crossorigin="anonymous"> हमास का इस्रइल पर हमला, 70 मरे - Sanchar Times

हमास का इस्रइल पर हमला, 70 मरे

Spread the love

  • इस्रइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा- हम युद्धरत हैं, भारत ने आतंकवादी हमला बताया


यरूशलम। गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इस्रइल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए भारी संख्या में रॉकेट दागे। साथ ही कई हमास लड़ाकों ने इस्रइली सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया। हमले के बाद इस्रइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘हम युद्धरत हैं।’ उन्होंने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।’ नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम युद्धरत हैं। अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है।’’ घुसपैठ के छह घंटे बीत जाने के बाद भी हमास चरमपंथियों और इस्रइली इलाकों में उनकी सेना से मुठभेड़ जारी है। इस्रइल की सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि हमास के चरमपंथियों ने गाजा में इस्रइली नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना रखा है।
इस्रइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। दक्षिणी इस्रइली शहर बिश्रेबा में सोरोका चिकित्सा केंद्र ने कहा कि वह कम से कम 280 घायलों का इलाज कर रहा है, जिनमें से 60 की हालत गंभीर है। गाजा में हताहतों के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। हालांकि, एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं ने 15 लोगों के अंतिम संस्कार को देखा, जिनकी इस लड़ाई में मौत हुई। वहीं, स्थानीय अस्पताल में आठ शव लाए गए हैं। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये मृतक सैनिक थे या आम नागरिक।
इस्रइली सेना ने बताया कि उसके सैनिक कम से कम सात जगहों से घुसपैठ करने वाले हमास लड़ाकों के साथ लड़ रहे हैं। नौसेना ने कहा कि हमास लड़ाकों ने हवाई और समुद्री रास्तों से घुसपैठ को अंजाम दिया है। हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इस्रइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है।
एक सार्वजनिक बयान में मोहम्मद दीफ ने कहा कि ‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’ शुरू करते हुए शनिवार तड़के इस्रइल में 5,000 रॉकेट दागे गए। हमास के सैन्य नेता ने सभी फिलस्तीनियों से इस्रइल का ‘मुकाबला’ करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया।’ इस्रइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है।


Spread the love