crossorigin="anonymous"> सासाराम में 55 करोड़ की लागत से बना 200 बेड का मॉडल अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन - Sanchar Times

सासाराम में 55 करोड़ की लागत से बना 200 बेड का मॉडल अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

Spread the love

हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर में 55 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने 200 बेड वाले मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सासाराम के राजद विधायक राजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में इस अस्पताल के निर्माण से आम लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि एक ही परिसर में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पहले से ही यहां सौ से अधिक बेड की सुविधा थी, अब यह संख्या बढ़कर 300 से अधिक बेड हो गई है। अस्पताल का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य जिला अस्पतालों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

हालांकि, स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता ने अस्पताल के उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पांच मंजिला अस्पताल में फिलहाल केवल दो मंजिल का ही काम पूरा हुआ है, और शेष निर्माण कार्य अधूरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने जल्दबाजी में उद्घाटन कर इसे चुनावी उद्घाटन बना दिया है और यह केवल खानापूर्ति है।


Spread the love