crossorigin="anonymous"> प्रयागराज में रिटायर्ड IAS अधिकारी के 22 वर्षीय बेटे ने की आत्महत्या, दो महीने पहले की थी लव मैरिज - Sanchar Times

प्रयागराज में रिटायर्ड IAS अधिकारी के 22 वर्षीय बेटे ने की आत्महत्या, दो महीने पहले की थी लव मैरिज

Spread the love

ST.News Desk

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद चौंकाने और दुखद मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड IAS अधिकारी के 22 वर्षीय बेटे ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है, जिसने महज दो महीने पहले ही एक युवती से लव मैरिज की थी।

यह घटना प्रयागराज के सिटी जोन स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र की है। जेपी नगर, सुलेम सराय स्थित आवास में हिमांशु का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा।

पुलिस के अनुसार, मृतक हिमांशु रिटायर्ड IAS अधिकारी श्री चंद्र का छोटा बेटा था और स्नातक का छात्र था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हिमांशु बेरोजगार था और हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 5 बजे हिमांशु ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। कई घंटों तक कोई हलचल न होने पर परिजनों को शक हुआ। जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो हिमांशु का शव फंदे से लटका मिला। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिमांशु की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। मां निर्मला देवी, पत्नी शिवानी, बड़े भाई सुधांशु समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि घटना के समय पिता, पूर्व IAS अधिकारी श्री चंद्र, घर पर मौजूद नहीं थे।

पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों की ओर से भी मंगलवार तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *