निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगे है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पार्टी की पश्चिमी दिल्ली की उम्मीदवार कमलजीत सहरावत 12,400 मतों से आगे हैं जबकि उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलोया 16,000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन से है। भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी।