crossorigin="anonymous"> ट्रंप के चुनाव प्रचार के अपने गानों के इस्तेमाल पर एबीबी ने जताई आपत्ति - Sanchar Times

ट्रंप के चुनाव प्रचार के अपने गानों के इस्तेमाल पर एबीबी ने जताई आपत्ति

Spread the love

स्वीडन के पॉप संगीत ग्रुप एबीबीए ने डोनाल्ड ट्रंप से उनके चुनाव प्रचार अभियान रैलियों में ग्रुप के गीतों का उपयोग बंद करने को कहा है। हालांकि रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा है कि उनके पास एबीबीए के गीतों का इस्तेमाल करने की अनुमति है।

बैंड ने कहा, एबीबीए को हाल ही में कुछ ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से ट्रंप के कार्यक्रम में उनके संगीत और वीडियो के अनधिकृत उपयोग का पता चला है। एबीबीए और उसके प्रतिनिधि ने तुरंत इन्हें हटाने का तथा ऐसी सामग्री डिलीट करने का अनुरोध किया है। उनकी ओर से कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। ‘वाटरलू’, ‘द विनर टेक्स इट ऑल’ और ‘मनी, मनी, मनी’ एबीबीए के लोकप्रिय गीत हैं। ट्रंप के प्रचार अभियान दल के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें लाइसेंस मिल गया है। प्रवक्ता ने बताया, बीएमआई और एएससीएपी के साथ हमारे समझौते के माध्यम से एबीबीए के संगीत का उपयोग करने का लाइसेंस मिला था। 2020 के चुनाव से पहले ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, रिहाना, फिल कोंिलंस, फैरेल, जॉन फोगर्टी, नील यंग, एडी ग्रांट, पैनिक! एट द डिस्को, आर.ई.एम. और गन्स एन रोजेज ने भी अपने गीतों का ट्रंप द्वारा उपयोग किए जाने पर आपत्ति जताई थी। स्वीडन के एक दैनिक समाचार पत्र ‘स्वेन्स्का डेगब्लैडेट’ ने कहा कि जुलाई में मिनेसोटा में ट्रंप की रैली में ‘द विनर टेक्स इट ऑल’ बजाया गया था।

स्वीडन में यूनिवर्सल म्यूजिक ने कहा कि ट्रंप के एक आयोजन में एबीबीए का संगीत बजाए जाने का वीडियो सामने आया हैं। एबीबीए के, बिलबोर्ड हॉट 100 में 20 गाने शामिल हैं। इनमें से अधिकतर 1970 और 1980 के दशक में गाए गए थे।


Spread the love