crossorigin="anonymous"> शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में STARTUP PROGRAM और ART & CRAFT का सफल आयोजन - Sanchar Times

शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में STARTUP PROGRAM और ART & CRAFT का सफल आयोजन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पटना के अंत अबर्गत शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय, सासाराम में STARTUP PROGRAM और ART & CRAFT का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार, महाप्रबंधक आशीष रंजन, स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो. शैलेश सौरभ, ओसीबी के फाउंडर आशीष, और धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर नीतीश कुमार दुबे और शुभम सिंह ने किया।

कार्यक्रम के अतिथि बीएचयू के पूर्व छात्र धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “आधुनिकता को अपनी दिनचर्या में शामिल कर बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि डिग्री के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज को निखारना आवश्यक है, ताकि जीवन में सफलता प्राप्त की जा सके।

इवेंट में ओसीबी के फाउंडर आशीष रंजन और स्टार्टअप विशेषज्ञ प्रमोद पांडे ने भी छात्रों को स्टार्टअप के महत्व और इसे शुरू करने के लिए आवश्यक कदमों पर गहन चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे नवाचार और दृढ़ संकल्प के माध्यम से स्टार्टअप को सफल बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में आर्ट एंड क्राफ्ट, रंगोली पेंटिंग, टैगलाइन, क्रॉसवर्ड पज़ल, आइडिएशन और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, मेडल और गिफ्ट से सम्मानित किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन देकर उनके प्रयासों की सराहना की गई।

प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार ने अपने संबोधन में नवाचार और डिजिटल तकनीकों के उपयोग पर बल दिया और छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने कौशल और रचनात्मकता को समाज के विकास में उपयोग करें। इस कार्यक्रम में प्रो. विनीता, डॉ. राधा, डॉ. पारुल, प्रो. रणजीत, प्रो. पंकज, धनराज, रौशन सहित महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम ने स्टार्टअप और नवाचार के प्रति छात्रों को जागरूक और प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Spread the love