सासाराम में ‘संचार टाइम्स मीडिया’ से बातचीत करते हुए कहा, रोहतास जिले में एसपी के रूप में विकास वैभव का काम संतोषजनक नहीं था
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
माले नेता अशोक बैठा ने आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के “इंस्पायर बिहार” अभियान पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सासाराम में संचार टाइम्स मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में एसपी के रूप में विकास वैभव का काम संतोषजनक नहीं था। उनके कार्यकाल में पुलिस में भ्रष्टाचार था और पुलिस गरीबों के खिलाफ कार्रवाई करती थी। इसके अलावा, विकास वैभव के कार्यकाल में जातीय पक्षपात भी देखने को मिला।
अशोक बैठा ने यह भी आरोप लगाया कि इस समय विकास वैभव के अभियान में शिक्षा माफिया शामिल हैं और उनकी शिक्षा और रोजगार देने की बातों में कोई ठोस आधार नहीं है। माले नेता ने विकास वैभव के खिलाफ अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में काम करते हुए नक्सलियों और डकैतों को खत्म करने की बात की थी, लेकिन हकीकत में उन्होंने केवल लोगों को गुमराह किया है।
अशोक बैठा ने यह भी कहा कि विकास वैभव अपनी जनसभा के माध्यम से रोहतास जिले और बिहार को नई दिशा देने की बात कर रहे हैं, जबकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रोहतासवासी उनकी वास्तविक मंशा को समझ पाएंगे। अब यह देखना होगा कि उनके अभियान का कितना प्रभाव पड़ेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।