crossorigin="anonymous"> श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट 2024के सफल स्टूडेंट्स हुए सम्मानित - Sanchar Times

श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट 2024के सफल स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिला अंतर्गत बड़की खरारी स्थित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के वशिष्ठ नारायण सिंह ऑडिटोरियम में रविवार, 22 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना द्वारा आयोजित श्री रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार, बीसीएसटी कोऑर्डिनेटर डॉ. सरफराज आलम और सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की गई।

कार्यक्रम के दौरान गणित में रुचि जगाने और गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गणित की प्राध्यापक डॉ. सोहिता राजपूत ने व्याख्यान दिया। उन्होंने आम जीवन में गणित के महत्व और इसके उपयोगिता पर विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम के तहत नवंबर और दिसंबर माह में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए मैथेमेटिक्स में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में तृतीय से लेकर दसवीं मेधा तक उत्तीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के अंत में प्रोफेसर डॉ. सरफराज आलम ने सफल कार्यक्रम आयोजन का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी विभागाध्यक्षों और स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर्स को दिया।


Spread the love