crossorigin="anonymous"> अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला, एक दिन अपनी सरकार को खोदकर खत्म कर देगी - Sanchar Times

अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला, एक दिन अपनी सरकार को खोदकर खत्म कर देगी

Spread the love

सम्भल में सोमवार को बावड़ी की खुदाई का काम जारी

ST.News Desk : सम्भल में सोमवार को बावड़ी की खुदाई का काम जारी रहने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि “वे (बीजेपी) ऐसे ही खोजते रहेंगे और एक दिन अपनी ही सरकार को खोदकर खत्म कर देंगे।” उनका यह बयान संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा एक बावड़ी की खोज के बाद आया।

रविवार को जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने इस खोज की पुष्टि की, जिसमें 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली एक बावड़ी पाई गई। यह संरचना लगभग चार कक्षों वाली है, जिनमें संगमरमर और ईंटों से बने फर्श हैं। पेंसिया ने बताया कि यह बावड़ी बिलारी के राजा के दादा के समय में बनाई गई थी और इसका अनुमानित आयु 150 वर्ष से अधिक हो सकती है।

यह खोज उस समय हुई जब एक शिव-हनुमान मंदिर, जो 46 वर्षों से बंद था, फिर से खुला। इसके अलावा, एएसआई की एक टीम ने संभल में कल्कि विष्णु मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों का भी सर्वेक्षण किया, जिसमें पांच मंदिरों और 19 कुओं का निरीक्षण किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *