तिलौथू प्रखंड के शिव शक्ति मैरेज हाल में धौडाड मुखिया जय शंकर शर्मा ने सम्मान समारोह सह बधाई समारोह का आयोजन किया गया।
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
तिलौथू प्रखंड में यह पहला मौका है जब पंचायती राज के तमाम जनप्रतिनिधियों के लिए यह सम्मान समारोह सह बधाई समारोह का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया।
तिलौथू में सम्मान समारोह सह बधाई समारोह के बहाने ही सही जहां पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों में एकजुटता दिखने दिखाने को मिला।
आयोजनकर्ता धौडाड मुखिया जय शंकर शर्मा ने बताया कि अंतिम माह में पैक्स अध्यक्ष की मतगणना सम्पन्न हुआ।
जहां पैक्स पंचायत सहीत नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित सह बधाई समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रखंड के सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे इस मंच की अध्यक्षता राजद के राज्य परिषद के सदस्य राजकिशोर यादव ने की मंच पर केरपा के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू खान, तिलौथु प्रखंड अध्यक्ष कामता सिंह तिलौथू जिला पार्षद प्रधानिधि डोमा साव समाजसेवी इरफान खान टीपू उपस्थिति रहे