रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
आज, 10 जनवरी 2025 को रोहतास जिले के जिला पदाधिकारी द्वारा जिला जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें 55 (पचपन) आम नागरिकों ने अपने समस्याओं के समाधान हेतु लोक साक्षात्कार में भाग लिया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
श्री संजय कुमार, ग्राम/पो०-दारानगर ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन किया। इस पर उप विकास आयुक्त, रोहतास को विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। श्री विपिन राम, ग्राम-किरिहीरी ने आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया। इस पर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सासाराम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शालिनी सिंह, विशिष्ट शिक्षिका, मध्य विद्यालय हथिनी ने प्रतिनियुक्ति के संबंध में आवेदन किया। इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास को अग्रसारित किया गया। ग्राम-रामपुर नरेश, पंचायत-रामपुर के निवासियों ने लगभग 4 वर्षों से लंबित नली-गली/सड़क कार्य को पूरा करने हेतु आवेदन किया। इस पर संबंधित अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
सभी शेष आवेदन पत्रों और शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार और ठोस कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।