हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
जिला के विभिन्न अंचल में सरकार और प्रशासन द्वारा भूमिहीन और दलितों को बंदोबस्ती पर्चा और भूमि का आवंटन किया गया था। उस समय सीमांकन कर दखल-दहानी भी कराई गई थी, लेकिन कुछ वर्षों बाद गांव के दबंग, माफिया और पैसा व पैरवी के दम पर अवैध तरीके से इन भूमि पर कब्जा कर लिया।
पर्चाधारी इन अवैध कब्जों के खिलाफ कई बार अंचल अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक आवेदन दे चुके हैं, लेकिन दबंगों और माफियाओं के प्रभाव में आकर अधिकारियों ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस प्रकार, ये अधिकारी सरकारी कानून और आदेश का उल्लंघन करते हुए पर्चाधारियों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के पक्ष में कार्य कर रहे हैं।
इस स्थिति से परेशान होकर पर्चाधारी अब अपने पर्चों को लेकर क्या कदम उठाएं, यह सवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में, सीपीआई(एमएल) के सचिव अशोक बैठा ने ऐलान किया है कि 17 जनवरी, 2025 को पर्चाधारी समाहर्ता कार्यालय में अपने पर्चों को आग लगाकर उनका दहन करेंगे।