crossorigin="anonymous"> तेजस्वी यादव ने राजद विधायक राजेश गुप्ता को लेकर दिया बड़ा बयान, सासाराम में छिड़ी खींचतान पर उठे सवाल - Sanchar Times

तेजस्वी यादव ने राजद विधायक राजेश गुप्ता को लेकर दिया बड़ा बयान, सासाराम में छिड़ी खींचतान पर उठे सवाल

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

राजद के सासाराम विधायक राजेश गुप्ता को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। सासाराम पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि यह “इंटरनल है, बाहर क्यों करें?” जब उनसे राजद के कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच बढ़ते असंतोष और विवादों पर सवाल पूछा गया।

हाल ही में सासाराम विधायक राजेश गुप्ता द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज के दौरान कुर्सी खाली किए जाने की घटना के बाद पार्टी में असंतोष की चर्चा तेज हो गई थी। इसके बाद, जब राजद कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की तैयारी के दौरान केवल दर्जन भर लोग ही उपस्थित थे, तो रोहतास जिले में पार्टी के भीतर आपसी मनमुटाव की बातें फैलने लगीं।

हालांकि, राजद के दोनों खेमे इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने इस पर भी कुछ नहीं कहा, सिवाय इसके कि यह पार्टी के आंतरिक मामले हैं, जिनके बारे में बाहरी तौर पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है।

अब यह देखना होगा कि यह आंतरिक मामला कब और कैसे पार्टी के सामने या जनता के सामने खुलकर आएगा, क्योंकि रोहतास वासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सवाल बन गया है।

वहीं डेहरी विधायक फतेह बहादुर के खिलाफ भी कार्यकर्ताओं ने विरोध वा नाराजगी दिखाई इसे देख मंच पर ही तेजस्वी यादव ने डेहरी विधायक को खड़ा कर पूछा कि 17 महीने के कार्यकाल के 5 पांच उपलब्धियां बताए जो वो नहीं बता सके


Spread the love