हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के जमालपुर स्थित प्रगति इंडिया के ऑफिस में हुई डकैती का रोहतास पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी 2025 की रात करीब दो बजे चार बाइक पर सवार 10-12 अपराधियों ने हथियार के बल पर प्रगति इंडिया ऑफिस में घुसकर 5 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने फायरिंग भी की थी और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस घटना में एक नाबालिग की पहचान की गई, जिसने अपराधियों को पहचाना और उनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।