
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास टोल टैक्स के भुगतान को लेकर विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। टोल टैक्स के लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसमें टोल प्लाजा के कर्मियों और एक परिवार के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह परिवार कुंभ मेला से लौट रहा था और औरंगाबाद का निवासी था।
घटना के दौरान, टोल टैक्स भुगतान में तकनीकी समस्या के कारण कार चालक के फास्टैग में गड़बड़ी हो गई, जिसके बाद टोल प्लाजा के कर्मियों ने कैश की मांग की। इसी पर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। इसमें दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। घायल प्रमिला देवी, नीतिश सिंह, मोनू सिंह, सिद्धेश्वर सिंह और रंजन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। इस घटना की स्थानीय लोगों ने कड़ी निंदा की है।
