
ST.News Desk : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने तिलक नगर में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न की घटना का हवाला देते हुए दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भाजपा पर आरोप लगाए। बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और अपराधी इसलिए बेखौफ हैं क्योंकि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘‘मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहता हूं कि चुनाव बीत चुका है, अब उसे दिल्ली में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की प्राथमिकताएं केवल अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ‘आप’ को अपशब्द कहना बन गई हैं, जबकि दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
सिसोदिया ने यह भी कहा कि भाजपा ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को हराया है, लेकिन अब समय है कि भाजपा दिल्ली की बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान दे।
