crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले में विकास की नई कड़ी: शाहाबाद प्रक्षेत्र के चार जिलों को मिलेगी राहत - Sanchar Times

रोहतास जिले में विकास की नई कड़ी: शाहाबाद प्रक्षेत्र के चार जिलों को मिलेगी राहत

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के सासाराम के डिहरी अनुमंडल स्थित डालमियानगर में बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिससे शाहाबाद प्रक्षेत्र के चार जिलों के निवासियों को राहत मिली है। अब यहां सड़क दुर्घटनाओं में वाहनों की शिनाख्त और जब्ती से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी।

उद्घाटन समारोह में न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, डीएम उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार और डीटीओ रामबाबू ने फीता काटकर इस नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले, शाहाबाद प्रक्षेत्र के लोगों को पटना जाने की परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही इन मामलों का निपटारा मिल सकेगा।

न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह और डीटीओ रामबाबू ने बताया कि अप्रैल 2019 से अब तक दर्ज हुए नन हीट मामलों की सुनवाई भी यहां की जाएगी। सरकार द्वारा ऐसे मामलों में पीड़ितों को 5 लाख रुपये की सहायता देने का प्रवधान किया गया है, जिससे लोगों को आर्थिक मदद मिल सकेगी।


Spread the love