
घायल दूसरे परीक्षार्थी का चल रहा है इलाज
एक दिन पहले हाईवे पर ताराचंडी के आगे दो परीक्षार्थियों को मारी गईथी गोली
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

मैट्रिक परीक्षार्थी अमित कुमार की हत्या के मामले में पुलिस की विशेष टीम ने घटना में संलिप्त एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। हत्या में प्रयुक्त एक पिस्तौल के अलावा एक स्मार्ट मोबाइल फोन जब्त किया गया है। एसपी रौशन कुमार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एसपी के अनुसार 20 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा देकर आटो से अपने गांव शंभुबिगहा डेहरी लौट रहे दो परीक्षार्थियों को धौडाढ़ थाना क्षेत्र के काव नदी पुल के पास गोली मार दी गई थी।
गोली लगने से एि परीक्षर्थी अमित कुमार पिता सत्येंद्र सिंह व संजीत कुमार पिता कमलेश सिंह दोनों शंभु बिगहा के ही हैंं, जिसमेंं अमित कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गई, जबकि संजीत कुमार का इलाज चल रहा है। गोली मारने वाला नाबालिग डेहरी थाना के कौवाखोच गांव निवासी भी दोनों परीक्षार्थियों के साथ ही संत अन्ना स्कूल बुढ़न में परीक्षा दे रहा था। एसपी के अनुुसार तीनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ाई भी करते थे। स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही किसी बात को लेकर पहले झगड़ा हुआ था। परीक्षा केंद्र पर भी 20 फरवरी को अमित कुमार व विधि विरूद्ध किशोर के बीच झगड़ा हुआ था। इसी प्रतिशोध में गुरुवार की देर शाम परीक्षा केंद्र से लौटने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। निरुद्ध किए गए किशोर की निशानदेही पर पिस्टल व उनके द्वारा प्रयोग लाए जा रहे मोबाइल को दरिगांव थाना के करपुरवा गांव स्थित उसके ननिहाल के मकान के पीछे बरामद किया गया है, जिसे छिपाकर रखा गया था। एसपी ने बताया कि घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता के संबंध में भी जांच की जा रही है।
