
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिला के डेहरी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क राशन वितरण में लापरवाही और अनियमितताओं के आरोप में 10 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया। इन दुकानदारों पर गरीबों को निर्धारित राशन से कम मात्रा में अनाज देने और ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप थे। डेहरी के एसडीएम श्री प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं, जिनके आधार पर कठोर कार्रवाई की गई है।
सूर्य प्रताप सिंह (एसडीएम) डेहरी, रोहतास
