
अजय कुमार
लोकेशन (संचारटाइम्स.न्यूज)

रिक्वेसन क्लब भभुआ में संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की 149वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस जयंती कार्यक्रम में रजक समाज के लोग और समाज के कई महत्वपूर्ण नेता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में कामरेड अशोक बैठा जी ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर संत गाडगे महाराज जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कामरेड अशोक बैठा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गाडगे महाराज जी ने समाज में शिक्षा और साफ-सफाई के महत्व को उजागर किया। उन्होंने समाज के हर वर्ग में इन संदेशों को फैलाया और लोगों को जागरूक किया।
बैठा जी ने कहा कि गाडगे महाराज जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने हमेशा अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया, यहां तक कि अपने पास जो भी था, उसे बेचकर बच्चों को पढ़ाने की बात कही। उनका मानना था कि यदि जरूरत पड़े तो फटे कपड़े पहन लो, लेकिन बच्चों को शिक्षा देना जरूरी है।
इस कार्यक्रम में बिहार राज्य के सचिव कामरेड अशोक बैठा जी, रजक समाज के अध्यक्ष जगधर प्रसाद, हाशिम खान जी, सत्यार्थी जी, संजय कुमार जी, संचालन कर्ता हरिनाथ जी, रविंद्र मौर्या, सोनू मौर्या, अजय सिंह, समिम खान और अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
संत गाडगे महाराज जी की जयंती को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया और समाज में सुधार के लिए अपने योगदान को जारी रखने की बात की।
