crossorigin="anonymous"> सासाराम: बस्ती मोर में होली के मौके पर फगुआ गीत कार्यक्रम का आयोजन - Sanchar Times

सासाराम: बस्ती मोर में होली के मौके पर फगुआ गीत कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के बस्ती मोर पर होली के अवसर पर एक रंगारंग फगुआ गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान, आए हुए लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और होली के गीतों पर झूमते हुए रंगों की खुशी मनाई। सासाराम के बस्ती मोड़ में पारंपरिक तरीके से होली के गीत गाए गए, जो वहां के माहौल को और भी रंगीन और उत्साहपूर्ण बना रहे थे।

जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, सासाराम में इसका सुरूर और भी बढ़ता जा रहा है। लोग पूरे जोश और खुशी के साथ होली की तैयारियों में लगे हुए हैं, और शहर का माहौल पूरी तरह से होलीमय हो गया है।


Spread the love