
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

एक अच्छी पत्नी जीवनसाथी, मित्र, सलाहकार और परिवार की स्थिरता के लिए एक मजबूत आधार होती है, यह बातें डेहरी के उत्सव-मंडप में अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाते हुए लोजपा (रा0) के प्रदेश महासचिव-सह-समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कही।
सोनू सिंह ने कहा कि सांसारिक जीवन में पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अहम होता है, क्योंकि इस रिश्ते के बिना सृष्टि को गतिमान नहीं रखा जा सकता। इस खास मौके पर सोनू सिंह को उनके हजारों शुभचिंतकों ने शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं।
शादी की सालगिरह के बाद, सोनू सिंह ने डेहरी के अपने आवास पर मित्रों और पत्रकारों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया। इस अवसर पर डेहरी और आसपास के क्षेत्रों से आये किन्नर-समाज ने होली-गीत गा-गाकर नृत्य किया, और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। समाजसेवी सोनू सिंह ने किन्नर-समाज को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
