
रोहतास, संचार टाइम्स

सासाराम – दिनारा के बेलवईया कांड के विरोध में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) और अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर सासाराम समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।
यह मार्च कुशवाहा सभा भवन से निकलकर नगर का भ्रमण करता हुआ समाहरणालय पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बेलवईया कांड में गिरफ्तार दलितों की अविलंब रिहाई की मांग की और आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने कानून के दायरे का दुरुपयोग कर दलितों और भूमिहीन गरीबों पर अत्याचार किया है।
प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव अशोक बैठा ने किया। उन्होंने कहा कि दलितों पर अन्याय के खिलाफ माले और किसान संगठन मिलकर संघर्ष करेंगे और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। बता दें कि कल दिनारा में पर्चा की जमीन को लेकर हुए विवाद में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें सूर्यपुरा थानाध्यक्ष के सिर में चोट, कई पुलिसकर्मियों के घायल होने, थाना परिसर में तोड़फोड़ और पुलिस की कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई थीं।
प्रदर्शनकारियों ने इसे दलित समाज के खिलाफ प्रशासनिक दमन करार देते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
