crossorigin="anonymous"> सासाराम में तेली महासम्मेलन से उठी राजनीतिक चेतावनी की हुंकार, जातिगत भागीदारी की मांग तेज - Sanchar Times

सासाराम में तेली महासम्मेलन से उठी राजनीतिक चेतावनी की हुंकार, जातिगत भागीदारी की मांग तेज

Spread the love

हैदर अली, रोहतास/संचार टाइम्स

सासाराम (रोहतास): सासाराम के तकिया मैदान में आज आयोजित तेली महासम्मेलन में तैलिक साहू समाज ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक दलों को कड़ी चेतावनी दी। यह महासम्मेलन तैलिक साहू सभा, रोहतास के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें बिहार और झारखंड से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी विजेता गुप्ता और सत्येंद्र साह की देखरेख में किया गया। मंच से समाज के नेताओं ने अपनी राजनीतिक उपेक्षा पर तीखा सवाल उठाया और आगामी चुनावों में सम्मानजनक भागीदारी की मांग की।

“बहुसंख्यक होने के बावजूद राजनीतिक हाशिये पर क्यों?” – रणविजय साहू

मोरवा विधायक व बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा, “हमारी जातीय जनसंख्या अधिक होने के बावजूद राजनीतिक दलों ने हमें कभी वह कोटा और सम्मान नहीं दिया, जिसके हम हकदार हैं। यह समाज हमेशा सभी का साथ देता है, लेकिन खुद की भागीदारी के मामले में उपेक्षित रहता है।”

उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में तैलिक समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा जो उन्हें सम्मानजनक राजनीतिक भागीदारी देगा।

कार्यक्रम में राजद विधायक की अनुपस्थिति पर मौन

इस बड़े आयोजन में सासाराम से राजद विधायक राजेश गुप्ता की अनुपस्थिति ने चर्चा को जन्म दिया। जब मंच पर उपस्थित रणविजय साहू से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब देने से परहेज किया। इसी प्रकार, सासाराम में किसके लिए टिकट की मांग की जा रही है, इस सवाल पर भी वे टालते नजर आए।

चुनावी वर्ष में बढ़ती सामाजिक लामबंदी

तेली महासम्मेलन में उमड़ी भीड़ और मंच से उठी हुंकार को राजनीतिक दलों के लिए एक चेतावनी माना जा रहा है। यह स्पष्ट संदेश था कि अगर तैलिक समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया, तो वे संगठित होकर राजनीतिक रुख बदल सकते हैं।


Spread the love