
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में रहने वाले लोग इन दिनों बुरी तरह जल-जमाव और टूटी सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह स्थिति गर्मी के मौसम में भी बरसात जैसा मंजर पेश कर रही है। क्षेत्र के निवासी टूटी-फूटी सड़कों पर उभर आए गड्ढों में नालियों का गंदा पानी भरने से परेशान हैं। मुख्य सड़क पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कें हमेशा जलमग्न रहती हैं, जिससे क्षेत्र में छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।
इस वार्ड के समाजसेवी तथा सेवानिवृत शिक्षक मृत्युंजय सिंह ने नगर आयुक्त को जनहित में मुहल्लेवासियों की ओर से एक आवेदन देकर ट्रांसफार्मर से पूरब जीपी रहे स्व0 ज्वाला प्रसाद के घर होते हुए काली मंदिर से श्रीकृष्ण धर्मशाला तक सड़क और टूटे-फूटे नालों का निर्माण कराने हेतु गुहार लगाया है। अपने दिये आवेदन में मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि अविलम्ब इसका निर्माण नहीं कराया गया तो भविष्य में अप्रिय घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता और इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। अब देखना यह होगा कि जल-जमाव से जूझ रहे मुहल्लेवासी की समस्याओं को नगर निगम कितनी गंभीरता से लेता है।
