crossorigin="anonymous"> चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन सतर्क, रोहतास में धारा-व्यवस्था चाक-चौबंद - Sanchar Times

चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन सतर्क, रोहतास में धारा-व्यवस्था चाक-चौबंद

Spread the love

जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई

हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

चेहल्लुम (15 अगस्त) और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त) पर्व को लेकर रोहतास जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई, जिसमें दोनों पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इस पर्व के अवसर पर सभी थानाध्यक्ष,पुलिस निरीक्षक अंचलाधिकारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अनुमण्डल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विश्वसनीय सूत्रों एवं चौकीदारों के माध्यम से आसूचना का संग्रहण करेंगे।महासचिव मरकजी मुहर्रम कमिटी सासाराम द्वारा दिनांक 14.08.2025 के रात्रि 7 बजे से दिनांक 15.08.2025 के 9 बजे रात्रि से ताजिया जुलूस निकाले जाने की सूचना दी गई है।

जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा निर्देश दिया गया है कि बिना लाईसेंस ताजिया निशान जुलूस,विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा। जुलूस में उत्तेजक, भड़काऊ गाना, नारेबाजी नहीं किया जायेगा। डीजे पूर्णरूप से प्रतिबंधित है। जुलूस में हथियार ले जाना अथवा प्रदर्शन किया जाना आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। जुलूस का लाइसेंस जिस व्यक्ति के नाम पर निर्गत किया जायेगा, उसकी पहचान निश्चित रूप से किया जाना चाहिए। साथ ही शर्त्तों के उल्लंघन के संबंध में की जाने वाली विधि-सम्मत कार्रवाई के बारे में पूर्व से अवगत करा दिया जाय। वीडियो कैमरा के अलावे सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी।

जुलूस के रूट का भौतिक सत्यापन करते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी इस संबंध में प्रमाण-पत्र देंगे। यदि मार्ग में किसी प्रकार की बाधा हो तो उसका समाधान करते हुए इस संबंध में प्रतिवेदन भेजेंगे। साथ ही जुलूस का स्कॉट थानाध्यक्ष द्वारा किया जायेगा। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्त्ति प्रमण्डल निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई तथा जुलूस मार्गो में तारो की जाँच कर ससमय दुरूस्त करा लेंगे। सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व समाप्ति के उपरांत मूर्ति विसर्जन की स्थिति में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित नदी, घाटों,तालाबों पर आवश्यकतानुसार गोताखोरों एवं बचाव दल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें।

चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर रोहतास जिले के सभी थाना क्षेत्रों के 344 चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा सासाराम शहर क्षेत्र में पालीवार गश्तीदल में 10 दंडाधिकारी तथा 10 पुलिस पदाधिकारी भ्रमण करते रहेंगे। साथ ही तीनों अनुमंडल के 10 संवेदनशील प्रखंड में एक-एक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं जिलांतर्गत सभी कोटि के पदाधिकारियों का अवकाश रद्द किया गया है। विशेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी की अनुमति के उपरांत ही मुख्यालय छोड़े जाने का निदेश दिया गया है।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निक दल के साथ तैयार हालत में अग्निशाम वाहन की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निदेशित किया गया है। सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवन रक्षक दवाओं, तैयार हालत में एम्बुलेंस एवं 24×7 चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने हेतु सिविल सर्जन को निदेशित किया गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम, डेहरी एवं बिक्रमगंज और सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखने हेतु निदेशित किया गया है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06184- 226072 / 226093 है।


Spread the love