
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास जिला में ईद मिलाद-उन-नबी के मद्देनज़र प्रशासन और पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। इसी क्रम में सासाराम सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार, एसडीएम आशुतोष रंजन तथा एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने किया। सासाराम शहर में फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही।
एसपी रौशन कुमार ने जानकारी दी कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा बल की गश्ती जारी है ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
प्रशासन की ओर से लोगों से भी अपील की गई है कि वे आपसी भाईचारे और शांति के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी तरह की अफवाह से बचें।
