
मृतक ट्विंकल देवी 28 साल तथा उसकी तीन वर्षीय बच्ची की मौत, घर की साफ सफाई के दौरान करंट लगने से वह हादसा
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृतक ट्विंकल देवी 28 साल की थी तथा उसकी 3 वर्ष की बच्ची की भी मौत हुई है। मृतक ट्विंकल देवी जमुना नट की पत्नी थी। बताया जाता है कि दीपावली को लेकर वह घर में सफाई का काम कर रही थी।

इसी दौरान बिजली के करंट में चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उसके बाद दोनों को सासाराम के निजी क्लीनिक में लाया गया। लेकिन इलाज की पहले ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। दोनों मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
