
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को दिनारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी आलोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान क्षेत्र में चुनावी उत्साह चरम पर दिखाई दिया।
आलोक सिंह अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच बिक्रमगंज

अनुमंडल कार्यालय भूमि उप समाहर्ता बिक्रमगंज पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। नामांकन के बाद उन्होंने भलुनी भवानी धाम मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। वहां जनसभा भी हुई। नेताओं ने सरकार के एनडीए सरकार के विकास पर चर्चा की। कहा कि जनता मूड बन चुकी है।
मीडिया से बातचीत में आलोक सिंह ने कहा कि वे जनता की सेवा और विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ही हमारी ताकत है, और हम जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। दिनारा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा। एनडीए का नारा है 2025 फिर से नीतीश।
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
