crossorigin="anonymous"> जिले के करवन्दिया थानाक्षेत्र के अदमापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के नेतृत्व में हुई छापामारी, एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Sanchar Times

जिले के करवन्दिया थानाक्षेत्र के अदमापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के नेतृत्व में हुई छापामारी, एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जिले के करवन्दिया थानाक्षेत्र अंतर्गत अदमापुर गांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 (SDPO) दिलीप कुमार के नेतृत्व में बीते शनिवार को एक महत्वपूर्ण छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त उमाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अदमापुर निवासी प्रतिमा देवी, पत्नी मिंटू कुमार ने शिकायत की थी कि उनके चचेरे देवर उमाशंकर सिंह ने घरेलू विवाद के दौरान हथियार के बल पर उन्हें और उनकी गोतिनी रिंकी कुँवर को धमकाया। प्रतिमा देवी का आरोप है कि उमाशंकर सिंह ने हाथ में देशी कट्टा लेकर न केवल धमकी दी, बल्कि गोली भी चलाई। घटना के पीछे जमीन से जुड़ा पुराना विवाद कारण बताया जा रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 दिलीप कुमार के नेतृत्व में तत्काल छापामारी की गई। पुलिस ने उमाशंकर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देशी कट्टा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा फायर बुलेट एवं एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई।

प्रेसवार्ता के दौरान SDPO दिलीप कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में करवन्दिया थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामनारायण साहू, आरक्षी विक्की थापा तथा आरक्षी गणेश कुमार शामिल थे। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की जांच कर रही है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

जमीनी विवाद को लेकर हुए इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें और तत्काल पुलिस को सूचना दें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *