
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को सोमवार को नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उनके समर्थकों के तेज़ विरोध और नारों का सामना करना पड़ा। समर्थकों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और गाड़ी के शीशों पर हाथों से ठोका। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस वाहन तेज़ रफ्तार से भीड़ के बीच से निकल गया।
नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में बने नामांकन केंद्र पर पूरी की गई थी। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र साह को हिरासत में लिया।
गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र साह ने कहा — “मुझे जानबूझकर परेशान करने की नियत से गिरफ्तार किया गया है। मेरी पत्नी ने नगर निगम चुनाव लड़ा था, जिसमें मैंने प्रचार किया था। इस दशहरा में मैं तकिया दुर्गा पूजा समिति का कार्यभार संभाल रहा था और पूरे समय वहीं मौजूद था। उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब जब मैंने नामांकन किया है तो 2004 के केस का हवाला देकर गिरफ्तार किया जा रहा है। जनता सब देख रही है, जनता ही चुनाव लड़ेगी।”
इससे पहले सोमवार को सत्येंद्र साह ने सासाराम विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। वे समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और पर्चा भरा। नामांकन के दौरान राजद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। “सत्येंद्र साह ज़िंदाबाद” और “राजद ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
नामांकन केंद्र पर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। नामांकन के बाद सत्येंद्र साह ने कहा, “जनता के आशीर्वाद से इस बार सासाराम में विकास और बदलाव की जीत होगी।”
