
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी गुड्डू चंद्रवंशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में डेहरी अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन केंद्र पहुंचकर पर्चा भरा।

नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में गुड्डू चंद्रवंशी ज़िंदाबाद और राजद जिन्दाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। नामांकन केंद्र और उसके आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो सके।
गुड्डू चंद्रवंशी के नामांकन के साथ ही डेहरी सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है।
