crossorigin="anonymous"> सासाराम में चुनावी घमासान : राष्ट्रवादी कांग्रेस और जनसुराज प्रत्याशी आमने-सामने, जान से मारने की धमकी और पाँच लाख की माँग का आरोप - Sanchar Times

सासाराम में चुनावी घमासान : राष्ट्रवादी कांग्रेस और जनसुराज प्रत्याशी आमने-सामने, जान से मारने की धमकी और पाँच लाख की माँग का आरोप

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच दो प्रत्याशियों के बीच तनाव चरम पर पहुँच गया है। राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिंह और जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी विनय कुमार सिंह एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

विनय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आशुतोष सिंह ने उनसे ₹5 लाख की मांग की और कहा कि अगर वे यह रकम नहीं देते हैं तो उनका नाम दो अलग-अलग वोटर लिस्ट में होने की शिकायत निर्वाचन पदाधिकारी से करेंगे। वहीं आशुतोष सिंह का कहना है कि विनय सिंह शिवसागर प्रखंड के उप-प्रमुख हैं और उनका नाम चंदनपुरा (शिवसागर) और सासाराम दोनों की वोटर लिस्ट में है, जो कि संविधान के अनुसार गलत है। आशुतोष ने दावा किया कि विनय सिंह दबंग प्रवृत्ति के हैं और उनसे जान को खतरा है, इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए।

दूसरी ओर, विनय कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि आशुतोष सिंह खुद आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके पास रायफल व पिस्टल हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही शिवसागर से अपना नाम हटवाने के लिए एसआईआर (Self Inclusion/Removal) में आवेदन दे रखा है, जिसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने आशुतोष सिंह पर पुलिस को गुमराह कर सुरक्षा लेने का आरोप भी लगाया।

फिलहाल दोनों प्रत्याशियों के आवेदन नगर थाना को प्राप्त हो चुके हैं, और पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। आने वाले दिनों में ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इन आरोप-प्रत्यारोपों में कितनी सच्चाई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *